Dearness allowance hike: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की अध्यक्षता वाली केंद्रीय केबिनट ने शुक्रवार को केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते (Dearness allowance) को 17 से 21 फीसदी कर दिया है. यह 1 जनवरी 2020 से लागू होगा. यह जानकारी केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दी.
जावड़ेकर ने कहा कि यह कदम केंद्र के 48 लाख कर्मचारियों और 65 लाख पेंशनधारकों को फायदा पहुंचाएगा. इससे 1.13 करोड़ परिवारों को भी लाभ होगा.
जावड़ेकर ने कहा कि महंगाई भत्ते में की गई बढ़ोतरी से 14,595 करोड़ की अतिरिक्त लागत आएगी. 2016 में पीएम मोदी ने सातवें वेतन आयोग (7th pay commission) की सिफारिशों को लागू किया था. जिससे कर्मचारियों का वेतन बढ़ा था. अब महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी से सरकार कर्मचारियों को लाभ पहुंचाएगी.